उस्मानाबाद (महाराष्ट्र) रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर 'धाराशिव' कर दिया गया है। रेलवे के मुताबिक, स्टेशन कोड 'यूएमडी' भी बदलकर 'डीआरएसवी' कर दिया गया है। गौरतलब है, महाराष्ट्र सरकार ने पहले ही उस्मानाबाद ज़िले का नाम धाराशिव कर दिया था। इसके लिए 1 जून को रात 11:45 से 01:30 बजे तक मुंबई यात्री आरक्षण प्रणाली अस्थायी रूप से बंद रहेगी।