धुले (महाराष्ट्र) में दोबारा ताज़ा खाना बनाने के लिए नहीं उठने पर 65-वर्षीय मां की हत्या के आरोप में 25-वर्षीय युवक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार, महिला ने बेटे के लिए मछली बनाई थी जिसे घर में घुसे कुत्ते ने बर्बाद कर दिया था। अगले दिन नींद खुलने पर युवक को मां का शव पड़ा मिला।