धुले (महाराष्ट्र) में एक गर्भवती महिला की पफ समोसा खाने के बाद तबीयत बिगड़ गई और उसे उल्टियां होने लगीं। महिला के पति ने बताया कि जब उन्होंने समोसे की जांच की तो वह बासी, चिपचिपा और सड़ा हुआ था और उसमें कीड़े रेंग रहे थे। उन्होंने कहा, "मैंने दुकानदार से शिकायत की लेकिन उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।