महाराष्ट्र के संयुक्त परिवहन आयुक्त ने सभी आरटीओ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बिना ट्रेड सर्टिफिकेट के चल रहे ओला इलेक्ट्रिक स्टोर्स को तुरंत बंद कराया जाए। बकौल रिपोर्ट्स, राज्य में 107 ओला इलेक्ट्रिक स्टोर्स की पहचान की गई है जिनके पास वैध ट्रेड सर्टिफिकेट नहीं है और इनमें से 43 स्टोर्स पहले ही बंद कर दिए गए हैं।