नांदेड़ (महाराष्ट्र) में एमएनएस कार्यकर्ताओं ने एक शौचालय संचालक की मराठी ना बोलने पर पिटाई की है। बकौल रिपोर्ट, एक शख्स ने पीड़ित के ₹5 मांगने पर सवाल उठाते हुए उसका वीडियो बनाया और मराठी बोलने को कहा। पीड़ित ने कहा, "मराठी नहीं बोलूंगा क्या कर लोगे।" घटना का वीडियो वायरल होने पर एमएनएस कार्यकर्ताओं ने संचालक को पीटा।