ठाणे (महाराष्ट्र) से 5 महीने पहले लापता हुई मानसिक रूप से बीमार फुलदेवी संत लाल नामक एक महिला को एक संगठन ने गूगल सर्च की मदद से उसके परिवार से मिलवाया। महिला दिसंबर 2024 में अपने एक रिश्तेदार के घर से लापता हो गई थी और पुलिस को पालघर के नालासोपारा इलाके में बेसहारा हालत में मिली थी।