महाराष्ट्र में 14,298 पुरुषों ने खुद को महिला बताकर लाडली बहन योजना का फायदा उठाया और ₹21.44 करोड़ ठग लिए। जांच में 2.36 लाख संदिग्ध लाभार्थी और 65 साल से ऊपर की 2.87 लाख महिलाओं को भी गलत तरीके से पैसा मिला है। एक ही परिवार की कई महिलाओं को भी योजना का लाभ दिया गया।