महाराष्ट्र के लातूर में एक 65-वर्षीय किसान बैल या ट्रैक्टर का खर्च उठाने में असमर्थ होने के चलते खुद बैल की तरह हल खींचने पर मजबूर हो गए। बुज़ुर्ग किसान व उनकी पत्नी का हल जोतते हुए एक वीडियो सामने आया है। बकौल किसान, दो वर्षों से वह और उनकी ही पत्नी हल से खेत जोतकर बुवाई कर रहे हैं।