महाराष्ट्र में 15 जून से 2025-26 के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के ऑनलाइन आवेदन Mahadbt पोर्टल पर शुरू होंगे। SC छात्रों को ट्यूशन और एग्जाम फीस वापस मिलेगी। कॉलेजों को समय पर आवेदन की जांच कर भेजने के निर्देश दिए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि कोर्स के अनुसार 15 अगस्त, 10 सितंबर और 15 नवंबर तय की गई है।