महाराष्ट्र सरकार के 100 दिवसीय सुधार अभियान में एसआरए ने बेहतरीन प्रदर्शन कर पहला स्थान हासिल किया। सीईओ डॉ. महेंद्र कल्याणकर के नेतृत्व में पारदर्शिता, तकनीक और तेज काम से हजारों झुग्गीवासियों को पक्के घर मिल रहे हैं। 'मेरा घर, मेरा अधिकार' नीति में एसआरए की प्रमुख भूमिका है जिससे 'स्लम फ्री मुंबई' का सपना साकार हो रहा है।