MHADA ने जुलाई में वन महोत्सव के तहत राज्यभर में दो लाख पेड़ लगाने का संकल्प लिया है। MMR में पहले चरण में 50,000 पेड़ लगाए गए। म्हाडा के सीईओ संजीव जायसवाल ने कहा, “जितना जरूरी घर बनाना है, उतना ही जरूरी हरियाली बचाना भी है।" जियोटैगिंग से पेड़ों की निगरानी होगी। सरकारी आवास के लिए म्हाडा नोडल एजेंसी है।