महाराष्ट्र सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को तत्काल आपातकालीन फंड जारी किया है ताकि तात्कालिक आवश्यकताओं की पूर्ति तुरंत की जा सके। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी जरूरी प्रस्ताव को एक घंटे के भीतर मंजूरी दी जाए। यह कदम राज्य की सुरक्षा और आपदा प्रबंधन की तत्परता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।