Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
महिला का दावा- हर जगह से ब्लॉक करने के बाद गूगल-पे पर हर मिनट ₹2 भेज रहा है एक्स-बॉयफ्रेंड
short by खुशी / on Friday, 22 November, 2024
आयुषी नामक एक महिला ने X पर बताया है कि उसका एक्स-बॉयफ्रेंड उसे गूगल-पे पर हर मिनट ₹2-₹2 भेज रहा है। बकौल आयुषी, हर जगह से ब्लॉक करने के बाद पहले वह हर मिनट में ₹1 भेज रहा था और मना करने पर अब ₹2 भेजने लगा। इसपर एक X यूज़र ने लिखा, "ब्लॉक मत करो...महीने में ₹85,000 बन जाएंगे।"
read more at X