इंस्टाग्राम पर एक महिला ने ट्रैफिक जाम का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, "मैंने अपनी दोस्त को बेंगलुरु एयरपोर्ट ड्रॉप किया...वह दुबई पहुंच गई...मैं अब भी ट्रैफिक में फंसी हूं।" एक यूज़र ने लिखा, "बेंगलुरु में कार से 1 किलोमीटर= 3 घंटे और पैदल चलकर 10 मिनट में 1 किमी पूरा😂।" अन्य ने लिखा, "मेरे साथ भी यही हुआ।"