आईसीसी महिला टी20I गेंदबाज़ों की रैंकिंग में भारतीय स्पिनर दीप्ति शर्मा एक पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल किया है। दीप्ति, रैंकिंग में शीर्ष पर मौजूद पाकिस्तान की सादिया इकबाल से सिर्फ आठ रेटिंग अंक पीछे हैं। वहीं, दीप्ति ऑल-राउंडर्स की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं।