महिला टी20I में भारतीय ऑल-राउंडर दीप्ति शर्मा संयुक्त रूप से दूसरी सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने 144 विकेट लेकर पाकिस्तान की पूर्व कप्तान निदा डार की बराबरी कर ली है। महिला टी20I में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ मेगन शूट ने सबसे ज़्यादा 151 विकेट लिए हैं। दीप्ति के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब 299 विकेट हो गए हैं।