पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल से रिटायरमेंट के बाद कोच की भूमिका नहीं निभाएंगे। वासन के अनुसार, धोनी में कोचिंग के लिए आवश्यक धैर्य की कमी है और वह मेंटर की भूमिका में अधिक उपयुक्त हैं। गौरतलब है कि धोनी ने अभी तक अपने भविष्य को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है।