इस साल जून माह में वाहनों की बिक्री में मिलाजुला असर रहा है। जहां जून 2025 में मारुति सुज़ुकी की बिक्री 6% घटकर 1,67,993 यूनिट्स रह गई है जबकि हुंडई की बिक्री भी 6% घटकर 60,924 यूनिट्स रह गई। वहीं, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की बिक्री 18% बढ़कर 47,306 यूनिट्स और टोयोटा की बिक्री 5% बढ़कर 28,869 यूनिट्स पहुंच गई है।