फोर्ब्स के मुताबिक, फेसबुक को-फाउंडर मार्क ज़करबर्ग को पछाड़कर 21 वर्षीय अमेरिकी टीवी स्टार काइली जेनर सबसे कम उम्र में सेल्फ मेड अरबपति बन गई हैं। ज़करबर्ग ने यह उपलब्धि 23 साल की उम्र में हासिल की थी। जेनर की काइली कॉस्मेटिक्स ने 2018 में $36 करोड़ की बिक्री की थी। जेनिफर ने कहा, "मैंने कोई उम्मीद नहीं की थी।"