मिस यूनिवर्स थाईलैंड ऐना सुएंगाम-इअम की ड्रिंक कैन के पुल-टैब से बनी ड्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। मिस यूनिवर्स थाईलैंड के इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरें पोस्ट कर लिखा गया, "उन्हें दृढ़ता और आशावाद ने जीवन में बड़ी सफलता दिलाई। यह कचरा बीनने वाले पिता और सड़क साफ करने वाली मां के होने का परिणाम है।"