Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
मुंबई एयरपोर्ट पर अपने हमशक्ल से मिले ऐक्टर गोविंदा, सामने आया वीडियो
short by तान्या झा / on Saturday, 5 November, 2022
अभिनेता गोविंदा ने मुंबई एयरपोर्ट पर मरून सूट पहने और सनग्लासेस लगाए अपने हमशक्ल से मुलाकात की जिसका वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। वीडियो में शख्स गोविंदा को गुलदस्ता भेंट करते, उनके पैर छूते और उनके साथ फोटोग्राफरों के सामने पोज़ देते दिखा। एक फैन ने मज़ाक में लिखा, "असली (गोविंदा) कौनसा है?" एक अन्य ने लिखा, "बिल्कुल एक समान।"