उन्नाव (यूपी) में जलाई गई रेप पीड़िता द्वारा मार्च में दर्ज कराई गई एफआईआर में लिखा है कि आरोपी ने उसे 'सेक्स स्लेव' बनाकर रखा था और पुलिस के पास जाने पर रेप करने की धमकी दी थी। बतौर एफआईआर, आरोपियों ने पीड़िता के रेप का वीडियो बना लिया था और उसे खिड़की से झांकने की भी अनुमति नहीं थी।