अभिनेत्री तबू ने आने वाली फिल्म 'कुत्ते' में अपने किरदार को लेकर कहा है कि फिल्म में उनका किरदार पहले एक पुरूष अभिनेता के लिए लिखा गया था। उन्होंने कहा कि इसे निभाना बहुत ही चुनौतीपूर्ण और मज़ेदार था। बकौल तबू, फिल्म के निर्माता विशाल भारद्वाज उन्हें सबसे जटिल और दिलचस्प किरदार देते हैं जिनका वह भरपूर मज़ा लेती हैं।