लियोनेल मेसी के पीएसजी छोड़ने के बाद इंस्टाग्राम पर क्लब के 10 लाख से अधिक फॉलोअर्स कम हो गए हैं। मेसी के क्लब छोड़ने की घोषणा से पहले पीएसजी के 69.9 मिलियन फॉलोअर्स थे और वर्तमान में यह 68.5 मिलियन है। गौरतलब है, पीएसजी के कुछ फैन्स ने क्लब के लिए मेसी के अंतिम मैच में उनकी हूटिंग की थी।