Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
मॉडल ने प्लास्टिक सर्जरी के बाद आंखें न बंद कर पाने व मुस्कुरा न पाने का रूस में किया दावा
short by नूतन कुमार गुप्ता / on Wednesday, 23 February, 2022
दो साल पहले मिसेज़ रूस-इंटरनैशनल कॉन्टेस्ट की उप-विजेता यूलिया तरासेविच ने कथित तौर पर प्लास्टिक सर्जरी के कारण आंखें बंद न कर पाने और मुस्कुरा न पाने को लेकर दो डॉक्टरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बकौल डॉक्टर, दिक्कत अज्ञात आनुवांशिक दोष से पैदा हुई। 43-वर्षीय यूलिया के मुताबिक, समस्या से उबरने के लिए उन्होंने ₹20 लाख खर्च किए।
read more at mirror