Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
मुआवज़े का क्या करेंगे? नवीन तो वापस नहीं आएगा: दिल्ली कोचिंग हादसे में मरने वाले छात्र के पिता
short by आयुषी श्रीवास्तव / on Tuesday, 30 July, 2024
राजेंद्र नगर (दिल्ली) में राव आईएएस स्टडी सेंटर के बेसमेंट में जलभराव से मरने वाले 3 छात्रों में शामिल नवीन डेल्विन (28) के पिता ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा, "हम ₹10 लाख के मुआवज़े का क्या करेंगे? नवीन तो वापस नहीं आएगा।" नवीन के एक रिश्तेदार ने कहा, "हम सब को नवीन से बहुत उम्मीदें थीं।"
read more at Times Now