बॉक्सिंग लेजेंड माइक टायसन ने अपने बॉक्सिंग मुकाबले से पहले फाइनल फेस-ऑफ के दौरान यूट्यूबर-बॉक्सर जेक पॉल के चेहरे पर थप्पड़ मार दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पॉल ने कहा, "मुझे इसका अहसास भी नहीं हुआ…वह गुस्सैल हैं…मुझे लगा यह क्यूट थप्पड़ है।" यह मुकाबला शनिवार (आईएसटी) को सुबह 6:30 बजे टेक्सस (अमेरिका) में होगा।