माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज़ 11 के लिए एक नया भाषा मॉडल 'म्यू' (Mu) पेश किया है जो यूज़र्स को अपनी इच्छानुसार सरल शब्दों में टाइप करके अपनी सेटिंग्स को बदलने की सुविधा देता है। यह मॉडल यूज़र्स के डिवाइस के न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (एनपीयू) पर चलता है और प्रति सेकंड 100 से ज़्यादा टोकन्स को हैंडल कर सकता है।