रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन और एशिया के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी की दौलत एक दिन में $5.20 बिलियन (₹44,293 करोड़) बढ़ गई। अंबानी की दौलत में यह उछाल सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के शेयरों में आई बंपर तेज़ी की वजह से आया। अंबानी अब दुनिया के अमीरों की लिस्ट में एक पायदान चढ़कर 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं।