Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा भगोड़ा घोषित, सूचना देने वाले को मिलेगा ₹1 लाख का इनाम
short by श्वेता यादव / on Wednesday, 16 April, 2025
उत्तर प्रदेश की गाज़ीपुर और मऊ पुलिस ने गैंगस्टर व राजनेता मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी को भगोड़ा घोषित कर दिया है। अफशा पर इनाम भी घोषित किया गया है और उसकी सूचना देने वाले को ₹1 लाख का इनाम दिया जाएगा। अफशा के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह कई सालों से फरार चल रही है।
read more at R.भारत