अबतक के अंतरिक्ष मिशनों से मंगल ग्रह और चंद्रमा पर कई खनिजों की खोज हुई है। मंगल पर हेमाटाइट, क्ले मिनरल्स, सल्फेट और सिलिका जैसे खनिज पाए गए हैं जो वहां कभी पानी की मौजूदगी का संकेत देते हैं। वहीं, चंद्रमा पर 'अपोलो' और 'चंद्रयान' मिशनों के जरिए सिलिकॉन, टाइटेनियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम और एलुमिनियम जैसे खनिजों का पता चला है।