एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी नेस्ले इंडिया ने गुरुवार को पहली बार बोनस शेयर जारी करने का एलान किया। कंपनी ने बताया है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स अगले हफ्ते 26 जून (गुरुवार) को बैठक करेंगे जिसमें बोनस शेयर जारी करने पर विचार किया जाएगा। हाल ही में नेस्ले इंडिया ने निवेशकों के लिए डिविडेंड की भी घोषणा की थी।