Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
मैगी व किटकैट बनाने वाली कंपनी के शेयर में आई 5% तक की गिरावट, जानें कारण
short by Vipranshu / on Thursday, 24 July, 2025
मैगी व किटकैट बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया के शेयर गुरुवार को 5% से अधिक लुढ़ककर ₹2,315.40 पर पहुंच गए। दरअसल, कंपनी द्वारा जून तिमाही के नतीजे जारी किए गए जिसके बाद यह गिरावट दिखी। इस दौरान कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 13.4% घटकर ₹647 करोड़ रह गया। हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल के मुकाबले 6% अधिक रहा।