दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क ने टी20 विश्व कप 2026 से पहले टी20I से संन्यास लेने का एलान कर दिया है। 35 वर्षीय स्टार्क ने पिछले टी20 विश्व कप के बाद से इस प्रारूप में देश का प्रतिनिधित्व नहीं किया है। वह इस प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट (79) लेने वाले गेंदबाज़ हैं।