Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
मुझपर अवलोकितेश्वर का आशीर्वाद है, अभी 30-40 साल और जीवित रहूंगा: 89 वर्षीय दलाई लामा
short by प्रियंका वर्मा / on Saturday, 5 July, 2025
बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने कहा है, "कई भविष्यवाणियों को देखते हुए मुझे लगता है कि मुझपर अवलोकितेश्वर का आशीर्वाद है।" 89-वर्षीय दलाई लामा ने कहा, "मैंने अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। मुझे उम्मीद है कि मैं अभी 30-40 वर्ष और जीवित रहूंगा...मैं जितना संभव हो सके जीवात्माओं को लाभ पहुंचाने और उनकी सेवा करने की इच्छा रखता हूं।"