अभिनेता सूरज पंचोली ने जेल में गुज़ारे गए दिनों को याद करते हुए बताया कि उन्हें उसी सेल में रखा गया था जिसमें 26/11 के आतंकी हमले के दोषी अजमल कसाब को रखा गया था। उन्होंने कहा, "मुझे अंडा सेल में रखा गया था...मेरे पास तकिया भी नहीं था।" पंचोली ने बताया कि जेल में वह अखबार बिछाकर सोते थे।