Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
मुझे फिल्म 'आशिकी' की पूरी फीस अभी तक नहीं मिली है: ऐक्ट्रेस अनु अग्रवाल
short by मनीष झा / on Sunday, 18 May, 2025
फिल्म 'आशिकी' फेम ऐक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने कहा है, "मुझे आज तक 'आशिकी' के लिए पूरी फीस नहीं मिली है। मुझे फिल्म फीस का केवल 60% मिला था और उन्हें (फिल्म मेकर्स) अभी भी मेरा 40% देना है।" उन्होंने कहा कि वह कभी भी फिल्म की बकाया फीस को लेकर मेकर्स के पास नहीं गईं।