दिल्ली विधानसभा चुनाव में पटपड़गंज सीट से हार पर 'आप' उम्मीदवार व मशहूर शिक्षक अवध ओझा ने कहा है कि उन्हें हराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके विरोधी (रविंद्र सिंह नेगी) के पैर छूने पड़े थे। ओझा अपनी क्लास में छात्रों से कहते दिखे, "देख लेना वीडियो। अगर वह पैर नहीं छूते तो मैं नहीं हारता।"