प्राइम सिक्योरिटीज़ के मैनेजिंग डायरेक्टर एन जयकुमार ने कहा है कि बाज़ार नई ऊंचाई की तरफ बढ़ रहा है और मेटल व फार्मा सेक्टर में कमाई हो सकती है। उन्होंने कहा, "मंदी की स्थिति के चलते मेटल की डिमांड नहीं बढ़ी है...आगे मेटल की डिमांड बढ़ सकती है। आईटी से फिलहाल दूर रहेंगे...इस स्पेस पर एआई का काफी असर है।"