मेटल शेयरों में बुधवार को तेज़ी देखने को मिली और निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.5% उछला है। वहीं, JSPL, टाटा स्टील, वेदांता और हिंडाल्को के शेयर कारोबार के दौरान 2-3% तक चढ़े हैं। मेटल शेयरों में तेज़ी CLSA की रिपोर्ट के बाद आई है जिसमें कहा गया है कि चीन इस साल स्टील उत्पादन में 8.5% की कटौती करेगा।