कोटक सिक्योरिटीज़ के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान ने कहा है कि मेटल स्टॉक्स में आगे और तेज़ी आने की उम्मीद है। अपने पसंदीदा शेयर की बात करते हुए उन्होंने कहा, "हिंडालको व हिंदुस्तान कॉपर में और तेज़ी बन सकती है...₹230 के आसपास नज़र आ रहे हिंदुस्तान कॉपर में ट्रेडिंग के नज़रिए से अच्छी तेज़ी की उम्मीद दिख रही है।"