Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
मेट गाला में रोबोट डॉग के साथ दिखीं भारतीय-अमेरिकी टेक उद्यमी मोना पटेल
short by हिमांशु श्रीवास्तव / on Wednesday, 7 May, 2025
अमेरिका में रह रहीं भारतीय मूल की टेक उद्यमी मोना पटेल ने 'मेट गाला-2025' में 'वेक्टर' नामक एक रोबोट डॉग के साथ शिरकत की। उन्होंने इवेंट में थॉम ब्राउन की डिज़ाइन की हुई काले रंग की ड्रेस, हैट व 1000 कैरट के हीरे से जड़ा नेकलेस पहना था। 2024 के बाद पटेल दूसरी बार मेट गाला में शामिल हुईं हैं।
read more at The Tribune