बेंगलुरु मेट्रो ट्रेनों में गुप्त तरीके से महिलाओं के वीडियो रिकॉर्ड कर उनकी सहमति के बिना अपलोड करने को लेकर एक इंस्टाग्राम अकाउंट की आलोचना हो रही है। सांसद (बेंगलुरु सेंट्रल) पीसी मोहन ने इसे निजता का घोर उल्लंघन बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।