अमेरिका में गूगल व मेटा की नौकरी छोड़कर 2024 में बेंगलुरु लौटे एक भारतीय कपल ने देश वापस लौटने के 5 बड़े कारण बताए हैं। कपल ने बताया कि उन्होंने परिवार के करीब रहने, भारत में टेक इंडस्ट्री में ग्रोथ, सेफ्टी नेट, एच-1बी वीज़ा के रिस्ट्रिक्शन्स और कभी भी डिपोर्ट किए जाने के डर से वापस लौटने का फैसला किया।