'वॉल स्ट्रीट जर्नल' की जांच के अनुसार, मेटा के एआई चैटबॉट्स ने इंस्टाग्राम व फेसबुक पर नाबालिगों संग आपत्तिजनक बातचीत की है। चैटबॉट्स में जॉन सीना, क्रिस्टन बेल और जूडी डेंच जैसी हस्तियों की आवाज़ों का इस्तेमाल किया गया। जॉन की आवाज़ में एआई ने 14-वर्षीय लड़की से कहा, "...तुम्हें चाहता हूं...लेकिन मुझे पता करना होगा कि तुम तैयार हो।"