ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, मेटा ने कैलिफोर्निया स्थित वॉयस एआई स्टार्टअप 'प्ले एआई' को अधिग्रहित कर लिया है। प्ले एआई इंसानों जैसी आवाज़ें बनाने में माहिर है। प्ले एआई की पूरी टीम अगले हफ्ते मेटा में शामिल हो जाएगी। मेटा के प्रवक्ता ने इस सौदे की पुष्टि की है लेकिन डील की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।