मेटा ने किशोरों की सुरक्षा के लिए अपने फेसबुक-इंस्टाग्राम के एआई चैटबॉट में बदवाल किए हैं। मेटा की प्रवक्ता स्टेफनी ओटवे ने कहा है कि एआई चैटबॉट अब किशोर यूज़र्स के साथ आत्म-क्षति, आत्महत्या और अनुचित रोमांटिक बातचीत जैसे संवेदनशील विषयों पर चर्चा नहीं करेगा। बकौल ओटवे, कंपनी सुरक्षा की दृष्टि से लगातार अपने चैटबॉट में सुधार कर रही है।