बहराइच (यूपी) में रविवार तड़के विदाई से कुछ घंटे पहले एक दुल्हन मंडप में अपना पेट पकड़कर रोने लगी और टॉयलेट जाने के बहाने प्रेमी संग फरार हो गई। वहीं, दोपहर तक दुल्हन का इंतज़ार करने के बाद दूल्हा बारात लेकर लौट गया। बकौल रिपोर्ट्स, वह हफ्तेभर पहले भी प्रेमी संग भागी थी लेकिन परिवारवालों ने उसे खोज लिया था।