ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कोफोर्ज के शेयर को 'बाय' की रेटिंग देते हुए ₹2,240 का टारगेट प्राइस सेट किया है जो मौजूदा शेयर प्राइस से 29% अधिक है। मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में इस टारगेट के पीछे कंपनी की मज़बूत ऑर्डर पाइपलाइन, सुधरते प्रॉफिट मार्जिन्स और कैश फ्लो रेटिंग में सुधार जैसे कारणों का हवाला दिया है।