ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने शुक्रवार को जारी एक नोट में स्विगी लिमिटेड के लिए ₹560 का टारगेट प्राइस रखा जो इसके शेयरों में गुरुवार के बंद भाव से करीब 32% की तेज़ी की संभावना को दिखाता है। फर्म ने इटरनल लिमिटेड (ज़ोमैटो) के शेयरों का टारगेट ₹420 तय किया जो गुरुवार के बंद भाव से 29% तेज़ी दिखाता है।