Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
मोतीलाल ओसवाल ने दी ज़ोमैटो-स्विगी के शेयर खरीदने की सलाह, कहा- आ सकती है 30% की तेज़ी
short by Tanya Jha / on Friday, 5 September, 2025
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने शुक्रवार को जारी एक नोट में स्विगी लिमिटेड के लिए ₹560 का टारगेट प्राइस रखा जो इसके शेयरों में गुरुवार के बंद भाव से करीब 32% की तेज़ी की संभावना को दिखाता है। फर्म ने इटरनल लिमिटेड (ज़ोमैटो) के शेयरों का टारगेट ₹420 तय किया जो गुरुवार के बंद भाव से 29% तेज़ी दिखाता है।